बची हुई चाय पत्ती का कैसे करें खाद के रूप में उपयोग?

पौधों की ग्रोथ के लिए ऑर्गेनिक खाद बहुत फायदेमंद होती है। आप किचन में मौजूद चाय पत्ती से खाद बना सकते हैं-

webdunia

चाय बनाने के बाद चाय की पत्ती सीधे कभी पौधों में न डालें।

webdunia

चाय बनाने के बाद चाय पत्ती में शुगर और दूध होता है जिससे चींटी हो सकती हैं।

webdunia

बची हुई चायपत्ती का इस्तेमाल करने के लिए उसे दो बार पानी से धोएं।

webdunia

आप सिर्फ चाय पत्ती को पानी में उबालकर फिर धूप में सूखाकर भी खाद बना सकते हैं।

webdunia

चायपत्ती में नाइट्रोजन की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए इसे महीने में एक बार इस्तेमाल करें।

webdunia

आप पौधे के आसपास थोड़ी मिट्टी निकाल दें और आधा चम्मच चायपत्ती छिड़क दें।

webdunia

आप चाय पत्ती का पाउडर बनाकर इसे पौधे में डाल सकते हैं।

webdunia