गर्मियों में कई लोगों को बालों में पसीना आता है. इस कारण से बालों से बदबू आने लगती है, आइए जानते हैं कि कैसे इस समस्या से बचा जा सकता है....

Social Media

बालों से पसीने की बदबू निकालने के लिए नींबू फायदेमंद है।

नींबू बालों से बदबू और रूसी की समस्या दूर करता है।

फ्रेश एलोवेरा जेल से बालों की अच्छे से मसाज करें।

इसके बाद बालों को साधारण पानी से धो लें।

ऐसा करने से बाल सॉफ्ट और ऑयल फ्री बनेंगे।

बालों में केला और पपीते का हेयर मास्क फायदेमंद है।

ये बालों को स्मूथ बनाने के साथ बदबू की समस्या से राहत देता है।

बालों की बदबू दूर करने के लिए गुलाब जल फायदेमंद है।

बाल धोने के बाद, हलके गीले बालों में गुलाब जल स्प्रे करें।

नीम का पानी भी बालों की बदबू को दूर करता है।