भारत के 10 सबसे हसीन सनसेट पॉइंट

भारत में सनसेट पॉइंट कई हैं, परंतु हम जो जगह बताएंगे वहां से सूर्य को देख लिया तो जीवनभर भूल नहीं पाएंगे।

webdunia

अरुणाचल :

यहां किसी भी पहाड़ी पर खड़े हो जाएं, सूर्य सबसे पहले यहीं पर दिखाई देता है।

webdunia

कन्याकुमारी :

यहां पर तीन सागरों का संगम होता है। सनराइज पॉइंट और सनसेट पॉइंट भी है।

webdunia

जगन्नाथपुरी :

यहां पर सूर्य को निकलते और डूबते देखने का बहुत ही खूबसूरत नजारा होता है।

webdunia

पालोलेम बीच :

गोवा के दक्षिण छोर पर स्थित पालोलेम बीच से सूर्य का नजारा देखना बहुत ही रोमांचक होता है।

webdunia

लेह :

लद्दाख के लेह की पहाड़ियों से सूर्य बहुत बड़ा सा नजर आता है। आप कभी भूलेंगे नहीं इसे देखकर।

webdunia

वर्कला :

केरल के वर्कला बीच से सूर्योदय और सूर्यास्त का नजारा बहुत ही अद्भुत होता है।

webdunia

जोइदा :

कर्नाटक का जोइदा में शाम के वक्त डूबते सूरज को देखने का नजारा बेहद ही खूबसूरत होता है।

webdunia

उमियम झील :

मेघालय में शिलांग से लगभग 15 किमी दूर स्थित उमियम झील सूर्योदय-सूर्यास्त देखने के सबसे शानदार स्थानों में से एक है।

webdunia

राधानगर बीच :

अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह के हैवलॉक आईलैंड पर स्थित इस बीच पर स्पार्क जैसी चमकती रेत पर सनसेट देखना अद्भुत है।

webdunia

वाराणसी :

यूपी के शहर वाराणसी के घाट से गंगा नदी के बीच से सूरज को उगते और डूबते देखना भी एक बेहतरीन नजारा है।

webdunia