अगर आप भी इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो पर्सनालिटी से जुड़ी इन बातों का खास ख्याल रखें...

ड्रेसिंग सेंस

कोशिश करें की इंटरव्यू में फॉर्मल ड्रेस पहन कर जाएं।

साथ ही कपड़ा कॉटन या अच्छे फैब्रिक का ही पहनें जिससे वो और ज्यादा फॉर्मल लगे।

कम्युनिकेशन

अपनी बात को कहने के लिए सही शब्दों का चयन करना भी बेहद जरूरी है।

ईमानदारी के साथ जवाब दें और पूरे कॉन्फिडेंस से बात करें।

कॉन्फिडेंस

अपनी पीठ को सीधा कर के बैठे और इंटरव्यूअर के साथ आई कॉन्टैक्ट बनाए रखें।

उनके हर सवालका टू द पॉइंट जवाब दें और पॉजिटिव एटीट्यूड रखें।

टाइम मैनेजमेंट

इंटरव्यू देने से पहले सही टाइम मैनेजमेंट के ज़रिए तैयारी करें।

आपको जो बातें नहीं पता हैं उन्हें पढ़ें और बात करने के तरीके को सुधारें।