बदलते मौसम, सफर या गलत खान-पान के कारण अक्सर कई लोगों को उल्टी की समस्या होती है, ऐसे में उल्टी रोकने के लिए आप ये घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं...

Social Media

पहला उपचार:

हरे धनिए का रस निकालें और उसमें सेंधा नमक और नींबू रस डालें।

इस घोल को पीने से उल्टी की समस्या से तुरंत फायदा मिलेगा।

Social Media

दूसरा उपचार:

आधा चम्मच धनिया और सौंफ का पाउडर डालें।

इसमें थोड़ी सी मिश्री घोलकर पीने से उल्टी बंद हो जाती है।

Social Media

तीसरा उपचार:

अदरक और नींबू के रस को बराबर मात्रा लें और रस तैयार करें।

इसका सेवन करने से जी मचलना और उल्टी की समस्या बंद होती है।

Social Media

चौथा उपचार:

अदरक और प्याज का रस एक चम्मच में लेकर पानी में मिलाकर पीएं।

आप इस रस को बिना पानी में मिलाएं भी पी सकते हैं लेकिन सिर्फ एक चम्मच।

Social Media

पांचवा उपचार:

पुदीने का रस, नींबू का रस और शहद बराबर मात्रा में लेकर मिला लें।

इसके सेवन से उल्टी बंद हो जाएगी और पेट संबंधी समस्या से राहत मिलेगी।

Social Media