हम सबको मालूम होता है कि टीबी फेफड़े में होने वाली बीमारी है। लेकिन क्या आपने जानते हैं कि यह कैसे होती है क्या है इसके लक्षण

Social Media

एक्सपर्ट के अनुसार माइक्रोबैक्टेरियम नाम का कीटाणु जब रीढ़ की हड्डी के टिशू में पहुंच जाता है।

Social Media

यह कीटाणु वहां पर संक्रमण पैदा कर देता है, जिस वजह से रीढ़ की हड्डी में टीबी की समस्या हो जाती है।

Social Media

रीड की हड्डी में होने वाला टीबी, इंटर वर्टिबल डिस्क में शुरू होता है। इसके बाद रीढ़ की हड्डी में फैलता है।

Social Media

एक्सपर्ट कहते हैं की रीढ़ की हड्डी का जो टीबी होता है वह रक्त जनित इंफेक्शन होता है।

Social Media

जब व्यक्ति संक्रमित होता है तो बैक्टीरिया खून में चला जाता है। जिससे यह खून से होते हुए शरीर, रीढ़ की हड्डी, घुटने में पहुंच जाता है।

Social Media

शरीर में जिस जगह पर बैक्टीरिया जाता है वहां पर ठहरकर पस बनने लगता है और ऐसे संक्रमण हो जाता है।

Social Media

स्पाइनल टीबी के पीठ में दर्द, वजन कम होना, बार-बार बुखार आना, भूख न लगना, शीत फोड़ा होना जैसे लक्षण हैं।

Social Media

रीढ़ की हड्डी के टीबी का पता लगाने के लिए एक्स-रे या सीटी- एमआरआई कराया जाता है।

Social Media

जब स्पाइनल टीबी होने की पुष्टि होती है तो दवाओं के साथ-साथ एंटीट्यूबरक्यूलर थेरेपी भी होती है।

Social Media