धूल-मिट्टी और गंदगी से अपनी त्वचा को कैसे रखें साफ

धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण स्किन पर गंदगी जमने लगती है जिससे स्किन के पोर्स बंद हो जाते हैं। इससे बचने के लिए आजमाएं ये उपाय-

social media

दही और शहद को मिलाकर इसका फेस पैक बनाएं, इसे चेहरे पर लगाएं, सुख जाने पर रगड़कर धो लें।

social media

ओटमील में शहद और दूध मिलाकर पैक तैयार करें, उसे अपने चेहरे पर लगाएं सुख जाए तो उसे धो लें।

social media

शहद में चीनी को मिलाकर फेस पैक तैयार कर लें, उसे अपने चहरे पर लगाएं सुख जाने पर रगड़कर धो लें।

social media

दूध में पपीता मिलाकर उसका फेस पैक बनाएं, सुख जाने पर इसे अच्छी तरह से धो लें।

social media

बाहर से आते ही अपने फेस को फेस वॉश से अच्छी तरह वॉश करके चेहरे पर फेस सीरम लगाएं।

social media

लाइट मॉइस्चराइजर क्रीम ही चेहरे पर लगाएं, अधिक मॉइस्चराइजर क्रीम से चेहरे पर धूल चिपकती है जिससे पिंपल्स आने लगते हैं।

social media

सोने से पहले आप अपने चेहरे से मेकअप रिमूव कर लें।

social media

किसी भी प्रकार का केमिकल युक्त फेस वॉश या फेस क्रीम का उपयोग न करें।

social media

टमाटर को कद्दूकस करके उसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं, इससे चेहरा साफ करें, फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें।

social media