रिलेशनशिप में Cheat कर रहा है पार्टनर? ऐसे करें पता

कहीं आपका पार्टनर तो नहीं कर रहा आपको चीट? इन संकेतों से लगाएं पता...

AI/Freepik

क्या आपको लग रहा है कि आपका पार्टनर कुछ छिपा रहा है? क्या वह पहले जैसा नहीं रहा?

जानिए वो 5 संकेत, जिनसे आप पहचान सकते हैं कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है या नहीं।

अगर आपका पार्टनर अब आपसे दूरी बनाने लगा है,

या छोटी-छोटी बातों पर चिढ़ने लगा है, तो यह चीटिंग का पहला संकेत हो सकता है।

हर वक्त फोन लॉक, मैसेज डिलीट करना या कॉल छुपाना, यह साफ संकेत हो सकता है कि कुछ गड़बड़ है।

बार-बार काम का बहाना, दोस्तों के साथ ज्यादा टाइम बिताना, यह दिखाता है कि सच्चाई छुपाई जा रही है।

अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच फिजिकल दूरी है, तो हो सकता है रिश्ते में कोई तीसरा आ चुका है।

अगर वो अचानक अपनी सोशल मीडिया लाइफ छिपाने लगे,

या दूसरों की पोस्ट पर ज्यादा ध्यान दे, तो सतर्क हो जाएं। ये भी धोखे का साइन हो सकता है।