बार-बार सूख जाते हैं पौधे? अपनाएं ये टिप्स

यदि आपके पौधे बार-बार सूख जाते हैं, तो कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप अपने पौधों को फिर से हरा-भरा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...

Webdunia

पौधों को उनकी जरूरत के हिसाब से ही पानी दें।

अधिक पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं, और कम पानी देने से पौधे सूख सकते हैं।

सभी पौधों को धूप की जरूरत होती है, लेकिन कुछ पौधे सीधी धूप में जल्दी सूख जाते हैं।

पौधों की जरूरत के अनुसार उन्हें थोड़ी या सीधी धूप में रखें।

पौधों की मिट्टी में जरूरी पोषक तत्व होने चाहिए।

यदि मिट्टी कमजोर हो तो उसमें खाद मिलाएं।

सूखी और मुरझाई हुई पत्तियों को समय-समय पर छांटने से पौधे नई ऊर्जा के साथ बढ़ते हैं।

पौधों पर कीटों का हमला भी उन्हें कमजोर कर सकता है।

नियमित कीटनाशक का हल्का छिड़काव करके कीटों से बचाएं और पौधों को स्वस्थ रखें।