बारिश के मौसम में 7 जगहों पर जरूर जाएं घूमने

यदि आपको मानसून का मौसम अच्छा लगता है और वर्षा ऋतु से प्रेम हैं जो जरूर जाएं भारत की इन 7 जगहों पर।

social media

चेरापूंजी- मेघालय में यह धरती पर दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान है। यहां 12 माह वर्षा होती है।

social media

चांदीपुर- उड़ीसा के बालेश्वर से 16 किमी दूरी यहां पर वही लोग जाते हैं जिन्हें बारिश और खतरों का शौक है।

social media

लोनावला- मुंबई से 96 किमी और खंडाला से 5 किमी दूर लोनावला को झीलों का जिला कहते हैं।

social media

गोवा- मानसून में गोवा में वॉटर एक्टिविटी बंद हो जाती है परंतु यहां पर हाई टाइड को देखने का मजा ही कुछ और है।

social media

उदयपुर- उदयपुर में आप झीलों का मजा ले सकते हैं। बारिश में यहां घूमना बहुत ही आनंददायक रहता है।

social media

कोडाइकनाल- तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में कोडाइकनाल में प्रकृति प्रेमी या वो लोग ही घूमने जाते हैं जिन्हें हनीमून मनाना है।

social media

भेड़ाघाट- मध्यप्रदेश के जबलपुर के पास यहां पर आपको सफेद संगमरमर के दो पहाड़ों के बीच नर्मदा नदी बहती हुई नजर आएगी।

social media