पपीता के फल की तासीर गर्म होती है। इसे ठंड में खाना अच्छा माना जाता है। पेट के लिए यह सबसे ज्यादा फायदेमंद है।
Social Media
ऐसा व्रत या उपवास करें जिसमें आप सिर्फ पपीता खाएं।
Social Media
पपीता में भरपूर जल के साथ ही मल्टीविटामिन होते हैं जो शरीर में विटामिन की पूर्ति करेंगे।
Social Media
पपीता कब्ज को हटाकर आंतों को साफ करके पेट को नरम करता है। पेट की अनावश्यक चर्बी को हटाता है।
Social Media
यह शरीर में क्लींजिंग की प्रक्रिया को बढ़ाता है जिससे वजन घटना है।
Social Media
पपीता में पेप्सिन, विटामिन ए, बी, सी, डी के अलावा आयरन, फास्फोरस, एंटीऑक्सीडेंट्स, पोटेशियम, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम और कैरोटीन भी होता है।
Social Media
पपीता में पपाइन नाम का एक एंजाइम होता है जो आपको दीर्घायु बनाने में सहायक है।
Social Media
सप्ताह में एक बार उपवास रखकर सिर्प पपीता ही खाएंगे तो धीरे धीरे शरीर निरोगी होने लगेगा और तेजी से वजन भी घटेगा।
Social Media
पपीता खाने से त्वचा, नेत्र, हृदय, नाड़ियों, मांसपेशियों, हड्डियों, तंतुओं आदि में लाभदायक है।
Social Media
ज्यादा पपीता खाना नुकसानदायक हो सकता है अत: डॉक्टर की सलाह से ही इसका सेवन करें।
Social Media