महाकुंभ 2025 में ये फेमस स्ट्रीट फूड मिस न करें

अगर आप भी महाकुंभ में प्रयागराज जा रहे हैं, तो वहां के ये मशहूर स्ट्रीट फूड का स्वाद जरूर चखें। आइए जानें इनके नाम और कहां मिलेंगे ये फूड्स...

social media

हर शहर की अपनी कुछ खासियतें होती हैं। तीर्थ नगरी प्रागराज आध्यात्मिक केंद्र होने के साथ-साथ अपने स्वादिष्ट खानपान के लिए भी पहचाना जाता है।

social media

अगर आप भी संगम में आस्था की डुबकी लगाने का प्लान बना रही हैं, तो स्नान के बाद प्रयागराज की फेमस मिठाइयों और चटपटे व्यंजनों का स्वाद जरूर लें।

social media

महाकुंभ में स्नान के साथ आप इन लजीज स्ट्रीट फूड्स का आनंद लेकर अपनी यात्रा को और ज्यादा यादगार बना सकते हैं।

social media

आज हम आपको उन स्टॉल्स के बारे में बताएंगे, जहां आपको प्रयागराज की मशहूर डिशेज का लाजवाब जायका मिलेगा।

social media

प्रयागराज में नाश्ते में नेतराम मूलचंद की स्वादिष्ट उड़द दाल और देसी घी से बनी कचौड़ी के साथ गर्मा-गर्म आलू-टमाटर की सब्जी जरूर ट्राई करें।

social media

मीठे के शौकीन लोगों के लिए सिविल लाइंस के पास हीरा हलवाई की दुकान पर दही और जलेबी बेहद खास हैं।

social media

125 साल पुरानी राजाराम लस्सी वाले की दुकान पर जा कर आप मटके की ठंडी-मीठी और मलाईदार लस्सी चख सकते हैं जो आपकी साड़ी थकान मिटा देगी।

social media

इस शहर की हर गली-मोहल्ले में आपको पानी पुरी और चाट का भी लाजवाब स्वाद मिल स्का है जो ट्राई करना बनता है।

social media

प्रयागराज के ही बैरहना में मशहूर देहाती रसगुल्ला जरूर ट्राई करें। इसके रसगुल्ले और रस से भरे नरम और मीठे गुलाब जामुन, दोनों ही काफी प्रसिद्ध हैं।

social media