दुनिया के 7 सबसे शांत देश, जहां बिंदास घूमें

हाल ही में ग्लोबल पीस इंडेक्स ने दुनिया की सबसे शांत देशों की लिस्ट जारी की है। जानिए पूरी जानकारी-

social media

दुनिया का सबसे शांत देश आइसलैंड है। आइसलैंड ने लगातार 16वीं बार अपनी जगह टॉप पर बनाई है।

social media

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर डेनमार्क शामिल है। यहां रहना और ट्रेवल करना बहुत सुरक्षित है।

social media

आयरलैंड इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जो दुनिया का सबसे धनी और विकसित देश भी है।

social media

न्यूजीलैंड इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शामिल है हालांकि पिछले कुछ सालों से इस देश की रैंक गिरी है।

social media

ऑस्ट्रिया का स्थान पांचवें नंबर पर है। इस देश में लोगों की इनकम और जॉब काफी अच्छी है।

social media

सिंगापुर ने इस लिस्ट में 6वें स्थान पर अपनी जगह बनाई है। 2008 में इस देश का स्थान 22वें नंबर पर था।

social media

पुर्तगाल ने भी अपनी जगह टॉप 10 में बना ली है। 2014 में इसका स्थान 18वें नंबर पर था।

social media

यह सोचने वाली बात है कि भारत का स्थान 163 देशों में से 126वें नंबर पर है।

social media