मच्छर मारने वाली लिक्विड कितनी देर जलानी चाहिए?

मच्छर मारने वाली लिक्विड आमतौर पर हर घर में इस्तेमाल की जाती है। लेकिन कई लोग इसे रातभर जलाकर रखते हैं, आइए जानते हैं इसे जलाने का सही समय...

Social media

मच्छर मारने वाली लिक्विड में वेपराइजिंग कैमिकल हो सकता है।

यह केमिकल सांस लेने के लिए सुरक्षित नहीं है और सांस संबंधी बीमारी हो सकती है।

अलग-अलग प्रोडक्ट में तमाम तरह के केमिकल शामिल होते हैं।

मच्छर मारने वाली लिक्विड को 2 से 3 घंटे जलाना चाहिए।

ध्यान रहे कि आप इसका इस्तेमाल सोने से पहले करें, सोते समय नहीं।

अस्थमा, निमोनिया या फेफड़ों से जुड़ी समस्या वाले लोगों को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

इसके केमिकल फेफड़ों को प्रभावित कर सकते हैं।

साथ ही छोटे बच्चों को भी लिक्विड से दूर रखना चाहिए।