क्या थूक लगाने से सच में पिंपल्स दूर होते हैं?

सुबह की पहली लार को पिंपल पर लगाने की बात आपने भी सुनी होगी। लेकिन क्या ये वाकई में असरदार है या सिर्फ एक मिथक? आइए जानें...

social media

गर्मियों में सन टैन, हीट रैशेज और ऑयली स्किन जैसी समस्याएं आम हैं, जो पसीना, धूल-मिट्टी से बढ़ती हैं।

इन्हें ठीक करने के लिए लोग कई घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, जिनमें पिंपल्स पर सलाइवा लगाना एक चलने वाला नुस्खा है।

कुछ लोग इसे प्राचीन आयुर्वेदिक उपाय बताते हैं, तो कुछ इसे सिर्फ एक पुरानी धारणा मानते हैं।

सुबह की लार में एंजाइम्स और बैक्टीरिया होते हैं, जो मुंह की सफाई में मदद करते हैं।

लेकिन क्या ये पिंपल पर भी असर करते हैं?

कुछ लोगों का मानना है कि इसमें मौजूद एंजाइम्स त्वचा की सूजन को कम करते हैं और बैक्टीरिया से लड़ते हैं।

पर सभी की स्किन एक जैसी नहीं होती। कुछ लोगों को थूक में मौजूद बैक्टीरिया से इंफेक्शन या जलन हो सकती है।

त्वचा विशेषज्ञों के अनुसार, लार में मौजूद ये बैक्टीरिया सेंसिटिव स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

एक्ने से छुटकारा पाने के लिए चेहरा साफ रखें, हेल्दी डाइट लें और दिनभर में 8 से 9 गिलास पानी पिएं।

हालांकि कई डर्मेटोलॉजिस्ट इस उपाय को सुरक्षित नहीं मानते।

क्यूंकि ऐसा जरूरी नहीं कि यह घरेलू नुस्खा सभी के लिए कारगर हो।

इसलिए बेहतर है कि इसे आजमाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।