50 30 20 के नियम से करें स्मार्ट सेविंग्स
जानिए 50/30/20 सेविंग्स रूल क्या है और इसे अपनाकर कैसे करें स्मार्ट मनी मैनेजमेंट...
Freepik/socialmedia
हर महीने सैलरी मिलते ही खर्च करने की दौड़ शुरू हो जाती है और अंत में बचत ना के बराबर होती है?
अगर आप भी हर महीने सेविंग्स नहीं कर पाते तो 50/30/20 रूल आपकी जिंदगी बदल सकता है।
यह फाइनेंशियल प्लानिंग का आसान और असरदार तरीका है जो आपके पैसों को मैनेज करना सिखाता है। चलिए जानें कैसे...
यह एक आसान बजटिंग तरीका है, जिसमें आपकी सैलरी को तीन हिस्सों में बांटा जाता है।
आय का 50% हिस्सा किराया, राशन, बिजली, ट्रांसपोर्ट जैसे जरूरी खर्चों पर खर्च करें।
30% हिस्सा घूमने, शॉपिंग, OTT, खाने-पीने जैसे आपकी चॉइस वाले खर्चों के लिए रखें।
20% इनकम सेविंग्स, म्यूचुअल फंड्स, SIP, रिटायरमेंट प्लान या इमरजेंसी फंड में डालें।
यह नियम आपको बैलेंस सिखाता है।
अपनी इनकम लिखें, खर्चों को बांटे और आज ही 50-30-20 रूल से सेविंग्स शुरू करें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।