Mobile Radiation से कैसे बचें
मोबाइल रेडिएशन के लगातार संपर्क में रहने से हो सकती हैं गंभीर बीमारियां, जानिए कैसे बचें...
AI/socialmedia
अपना सेल फोन हर समय अपने शरीर पर रखने से बचें।
जब जरुरत नहीं हो, एयरप्लेन मोड का उपयोग करें और एंटेना को बंद कर दें।
ऐप रेडिएशन कम करें।
अपना सेल फोन चालू रखकर न सोएं।
कार, लिफ्ट, बस, ट्रेन या हवाई जहाज में सेल फोन का प्रयोग करने से बचें।
लंबी कॉल्स के दौरान फोन को बार-बार कान से हटाएं। ये रेडिएशन के संपर्क को कम करेगा।
रेडिएशन को कम करने वाले मोबाइल कवर का उपयोग करें।
जब फोन का उपयोग न कर रहे हों, तब डाटा और वाई-फाई बंद कर दें।