microblading treatment कैसे बदल देता है चेहरे का लुक

समझिए कैसे देता है माइक्रोब्लैडिंग ट्रीटमेंट आपकी आइब्रो को एक परफेक्ट शेप...

AI/Webdunia

माइक्रोब्लैडिंग आइब्रो की सुंदरता को बढ़ाने वाला एक आइब्रो ट्रीटमेंट है।

प्लकिंग की जगह ये नई तकनीक से आप आइब्रो बनवा सकती हैं।

इसमें थ्रेडिंग जितना दर्द नहीं होता।

आइब्रो के बाल से मिलते रंगों को एक मशीन की मदद से स्किन में इम्प्लांट किया जाता है।

इसमें इस्तेमाल की जाने वाली इंक स्किन में गहराई से प्रवेश नहीं करती।

ट्रीटमेंट के परिणाम दो से तीन दिन के अंदर दिखाई देने लगता है

ट्रीटमेंट को लेने के बाद हर छह महीने के बाद एक बार टचअप कराने की जरुरत पड़ती है।

इसमें थोड़ा दर्द होता है लेकिन उतना ही जितना कि थ्रेडिंग या वैक्स करवाने में होता है।