जानिए आसान किचन हैक्स के बारे में, काम होगा फटाफट..

दाल बनाते वक्त प्रेशर कुकर के ढक्कन से बार-बार पानी निकलता है तो उसमें एक स्टील की छोटी कटोरी डाल दें।

सहजन की फलियों को छीलकर, छोटे टुकड़ों में काटकर, एयर टाइट कंटेनर में बंद कर, फ्रीजर में रख दें। महीने भर चल जाएगी।

कैंची की धार तेज करना है तो नमक के डिब्बे में दो-तीन मिनट के लिए चला लें। धार एकदम तेज हो जाएगी।

चावल उबालते समय पानी बच गया है तो 1 पीस ब्रेड डाल दें। गैस बंद कर ब्रेड को पलट कर चावल में छोड़ दें।

मॉइश्चर आने पर नमक गीला हो गया है तो नमक के जार में चावल के दाने डाल दें।

लहसुन की कलियों को गर्म पानी में डाल दें। कुछ देर बाद पूरा छिलका निकल जाएगा।

चटनी बनाते समय 1 चम्मच दही डाल दें इससे चटनी का रंग नहीं बदलेगा।

कटे हुए सेब के टुकड़े काले हो जाते हैं तो ठंडे पानी में नमक और नींबू डालकर उन्हें निकाल लें। लंबे समय तक फ्रेश रहेंगे।