क्यों घोंसला बनाकर रहता है ये सांप?

क्या आप जानते हैं कि दुनिया में सिर्फ एक ऐसा सांप है जो घोंसला बनाकर रहता है? आइए जानें इस अनोखे सांप के बारे में रोचक बातें!

AI/socialmedia

पूरी दुनिया में सांपों की करीब 3,971 प्रजातियां पाई जाती हैं। कोई जहरीला होता है तो कोई कम जहरीला।

लेकिन इनमें एक सांप ऐसा है जो खुद का घोंसला बनाकर अंडे देता है।

ये है सांपों का राजा कहा जाने वाला ‘किंग कोबरा' जो दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक है।

मादा किंग कोबरा बांस के जंगलों में सूखी पत्तियों और टहनियों से घोंसला बनाती है।

घोंसला बनाने का ज्ञान सिर्फ मादा किंग कोबरा में ही पाया जाता है, ना की नर कोबरा में।

इनकी लंबाई 18 फीट तक हो सकती है। वहीं, ये करीब 20 वर्षों तक जिंदा रहते हैं।

इसका साइंटिफिक नाम "Ophiophagus hannah" है और यह दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है।

ये शिकार करने में काफी माहिर होते हैं और इसके काटने के कुछ ही सेकंड में इंसान की मौत हो सकती है।

मुख्य रूप से किंग कोबरा भारत, चीन, मलेशिया और फिलीपींस सहित एशिया के कई देशों में पाए जाते हैं।