किडनी इन्फेक्शन के कई कारण हैं लेकिन इसके लक्षण की मदद से किडनी इन्फेक्शन को पहचान सकते हैं। डॉक्टर की सलाह जरूर लें क्योंकि यह लक्षण और अन्य रोग में भी होते हैं
Social Media
गलत खान-पान के अलावा कई बार ब्लैडर इंफेक्शन और यूरेथ्रा भी किडनी इंफेक्शन के कारण हो सकते हैं।
Social Media
ऐसे केस में बैक्टीरिया, ब्लैडर या यूरेथ्रा में पनपता है और बढ़ते-बढ़ते किडनी तक पहुंच जाता है।
Social Media
किडनी में होने वाले ज्यादातर इंफेक्शन का संकेत हमारा शरीर यूरिन के जरिए देता है।
Social Media
लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि किडनी इन्फेक्शन के लक्षण केवल यूरिन द्वारा ही पता किए जा सकते हैं।
Social Media
कमर के निचले हिस्से में लगातार हल्का या तेज दर्द रहना भी किडनी इंफेक्शन का एक लक्षण हो सकता है।
Social Media
यूरिन का रंग हल्का गुलाबी या हल्का लाल लगने पर आपको सतर्क हो जाना चाहिए।
Social Media
यूरिन का रंग साफ न होना और यूरिन पास करते समय स्मेल आना भी इन्फेक्शन के लक्षण हैं।
Social Media
आपको लगता है कि तेज यूरिन आ रहा है लेकिन पास नहीं कर पा रहे हैं तो यह भी एक लक्षण है।
Social Media
किडनी में खराबी आने पर भूख में कमी आने लगती है और वज़न तेजी से घटने लगता है।
Social Media
किडनी में इन्फेक्शन के कारण स्किन ड्राई होने लगती है और स्किन में खुजली की परेशानी भी होती है।