झमाझम मौसम में दिल जीत लेगी झरनों पर रची शायरी

रिमझिम मौसम में झरने झरझर बहने लगते हैं....आइए जानते हैं झरनों पर दिलकश शायरियां

webdunia

झरनों की सुनो, जिंदगी मुस्कुरा कर जियो, मीठा है पानी, जी भर कर पियो

webdunia

झर झर झरनों में मन को ऐसे भिगाएं, जुबां खामोश हो तो नजरों से बताएं

webdunia

चांदनी जब सोती है श्वेत झरनों में, तुम आती हो प्यार समेत सपनों में

webdunia

तरंगों का मौसम दिल चाहता है, हर झरना आज उसके लिए गाता है

webdunia

झरनों की मानिंद जब गीत सुनाती है तू, खुशियां मेरे द्वार पर दस्तक देती है हर सूं

webdunia

जंगलों के झरनों की खुशबू सी तू, सुबह के सपनों की आरजू है तू

webdunia

झरनों के आगोश में महकने लगी है सांझ, भीगी भीगी रुत में बहकने लगी है शाम

webdunia

मुझको पाला था जिस झरने ने उसकी बूंदे ही दुश्मन हुई, कह रही है हर लहर कि दरिया बदल दीजिए

webdunia