क्या बारिश का पानी पी सकते हैं?

बचपन में आपने भी बारिश का पानी सीधे आसमान से पीया ही होगा। लेकिन क्या आज भी बारिश का पानी पीना सुरक्षित है? आइए जानें...

AI/socialmedia

बारिश का पानी आसमान से गिरता है और शुरुआत में काफी हद तक शुद्ध होता है।

लेकिन जैसे ही यह वायुमंडल से होकर गिरता है, यह धूल, केमिकल और बैक्टीरिया से इंफेक्टेड हो सकता है।

इसमें पॉल्यूशन, कीटाणु, और हानिकारक धातुएं हो सकती हैं।

बारिश का पानी पीने से डायरिया, टायफॉयड और त्वचा संक्रमण हो सकता है।

अगर इस पानी को ठीक से फिल्टर और उबाल कर इस्तेमाल किया जाए,

तो बारिश का पानी पीना सुरक्षित हो सकता है।

गांव या पहाड़ों जैसे कम प्रदूषित इलाकों में बारिश का पानी ज्यादातर साफ होता है।

शहरों में हवा ज्यादा प्रदूषित होती है, इसलिए वहां का बारिश का पानी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

पहली बारिश का पानी कभी न पिएं, उसमें सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है।

यदि उपयोग कर रहे हैं, तो हमेशा उबालकर या RO फिल्टर करके पिएं।