ऑफिस, स्कूल या कॉलेज में होने के कारण अक्सर हमारे कपड़ों पर इंक के दाग लग जाते हैं लेकिन आप इस उपाय से आसानी से दाग को साफ कर सकते हैं

Social Media

साधारण सफाई से इंक के निशान कपड़ों से नहीं निकलते हैं और कपड़ों को ज्यादा घिसना भी सही नहीं है।

Social Media

ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय आजमाकर आप कपड़े पर लगे इंक के निशान को साफ कर सकते हैं।

Social Media

टूथपेस्ट से इंक के निशान हटा सकते हैं। आप किसी भी साधारण टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Social Media

जैल बेस्ड टूथपेस्ट का इस्तेमाल दाग मिटाने के लिए न करें। कपड़े में इंक के दाग को टूथपेस्ट से कवर कर दें।

Social Media

कपड़े के जिस हिस्से में इंक लग गई है, उतने हिस्से को रातभर के लिए दूध में डिप करके रख दें।

Social Media

सुबह कपड़े को डिटर्जेंट से साफ कर लें। ऐसा करने से कपड़े पर लगे इंक के निशान हल्‍के पड़ जाएंगे।

Social Media

अल्‍कोहल की मदद से भी कपड़े पर लगे इंक के दाग रिमूव किए जा सकते हैं।

Social Media

अगर इंक का दाग छोटा है तो एक कॉटन को अल्कोहल में डिप करें और उसे इंक के दाग पर रब करें।

Social Media

अगर इंक का दाग ज्यादा है तो दाग वाले हिस्से को 15 मिनट के लिए अल्‍कोहल में डिप करके रख दें।

Social Media

एक चम्‍मच नींबू के रस में नमक मिक्‍स करें और टूथब्रश की मदद से कपड़े पर रगड़ दें। फिर डिटर्जेंट से वॉश करें।

Social Media