सब्जी मंडी में खराब फल-सब्जी फेंक दी जाती है, लेकिन भारत की इस सब्जी मंडी में इससे बिजली बनाई जाती है-

हैदराबाद में स्थित एक सब्जी मंडी है जहां खराब फल-सब्जियों से बिजली बनाई जाती है।

हम बात हैदराबाद की बोवेनपल्ली मार्केट की कर रहे हैं।

यहां खराब फल-सब्जियों को फेंकते नहीं है बल्कि उससे बिजली बनाई जाती है।

इन खराब फल सब्जियों से रोजाना 500 यूनिट बिजली बनाई जाती है।

साथ ही जैविक वेस्ट से 30 किलोग्राम बायोगैस भी तैयार होती है।

यहां मौजूद क्लीन एनर्जी की मदद से बिल्डिंग, स्ट्रीट और कई दुकानों में बिजली सप्लाई होती है।

मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने भी हैदराबाद की इस सब्जी मंडी की तारीफ की थी।