टैनिंग हटाने के लिए घर पर ही बनाएं ये फेस पैक

तेज गर्मी से स्किन डैमेज होती हैं, मेलेनिन बढ़ता और स्किन टोन डार्क हो जाती है। इसे ठीक करने के लिए पार्लर की बजाए घर में करें उपाय-

social media

नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं, उसे अपने चेहरे और हाथों पर लगाकर 30 मिनट तक छोड़े, फिर धो लें।

खीरे को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें, उसे कॉटन बॉल की मदद से अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं, सूखने के बाद धो लें।

आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें, उसे लगाएं कुछ मिनट बाद धो लें, उसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।

टमाटर को कद्दूकस करके उसमें दही मिलाएं, इस पैक को अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं टैनिंग हट जाएगी।

स्ट्रॉबेरी के साथ मलाई को ब्लैंड करें, इस पैक को अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं 15-20 मिनट बाद धो लें।

मलाई में केसर को मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें, जब उसका रंग बदल जाए तो आप उसे अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं।

एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे और हाथों पर 8-10 मिनट तक मलें फिर धो लें।

हल्दी और बेसन एक साथ मिलाकर उसका पैक तैयार करें फिर उसे अपने चेहरे और हाथों पर लगाएं।

चंदन पाउडर में गुलाब जल मिलाकर पैक बनाएं इस पैक के उपयोग से टैन जल्दी हट जाती है।