पानी में भीग गया है फोन तो इन टिप्स को करें फॉलो
अगर आपका मोबाइल बारिश में भीग गया है या पानी में गिर गया है तो इन टिप्स को करें फॉलो-
Social media
मोबाइल पानी में गिरने के बाद उसका कोई भी बटन बिल्कुल न दबाएं। इससे शोर्ट सर्किट हो सकता है।
गीले मोबाइल को चार्ज करने की गलती भूलकर भी न करें। इससे फोन ठीक होने की संभावना न के बराबर हो जाती है।
भीग चुके फोन को ठीक करने से पहले बैक कवर, सिम कार्ड, और मेमोरी कार्ड निकालकर संभालकर रख लें।
मोबाइल की Battery के पास एक स्टीकर लगा होता है जो फोन के अंदर पानी चले जाने पर रंग बदल लेता है।
अगर Service Center वालों को यह पता चल गया कि फोन भीग चुका है तो वे उसे Repair के लिए नहीं लेंगे।
मोबाइल को कपड़े से पोंछकर चावल के डिब्बे में रख दें। कम से कम 24 से 36 घंटे तक मोबाइल चावल में रखा रखने दें।
हल्के भीग चुके Wet Mobile को बालकनी या छत पर तेज धूप में सुखाने के लिए रखा जा सकता है।