5 मिनट में तरबूज का जूस कैसे बनाएं

गर्मियों में तरबूज सभी के घर में आता है, आइए जानते हैं तरबूज के जूस की विधि

webdunia

सामग्री : तरबूज 1 KG, पुदीना 10-12 पत्ता, नींबू 1 (2-3 चम्मच), काला नमक 1 चम्मच।

सबसे पहले तरबूज के लाल वाले भाग के छोटे-छोटे टुकड़े कर लें।

इन टुकड़ों को मिक्सी जार में डालें और उसमें पुदीना पत्ता और नमक भी डाल दें।

2 मिनट तक मिक्सी में पीस लें। फिर इसे छान लें...

अब उसे सर्विंग ग्लास में निकाल लें और पुदीने के पत्ते, नींबू की स्लाइस आदि से सजा लें।

तरबूज रसीला और लाल होना चाहिए। यदि तरबूज मीठा नहीं है तो आप उसमें चीनी भी मिला सकते हैं।

यदि आपको ठंडा जूस चाहिए तो उसे कुछ देर फ्रिज में रख दें। आइस क्यूब न डालें अन्यथा उसका स्वाद बदल जाएगा।

तरबूज के जूस बनने के बाद इसे 10 मिनट में ही पी जाएं वरना यह खतरनाक साबित हो सकता है।