बच्चों की हैंडराइटिंग कैसे सुधारें, 8 टिप्स आपके लिए

अगर आप भी अपने बच्चे की हैंडराइटिंग को सुधारना चाहते हैं तो इन टिप्स को करें फॉलो-

webdunia

सबसे पहले अपने बच्चे को सही तरह से पेन या पेंसिल पकड़ना सिखाएं।

बच्चों की हैंडराइटिंग सुधारने के लिए कर्सिव बुक पर प्रैक्टिस करवाएं।

बच्चे को धीरे-धीरे लिखने के लिए कहें।

बार-बार बच्चे से एक ही शब्द न लिखवाएं, बच्चे की पसंद के अनुसार विषय चुनें।

बच्चों के अक्षरों की बनावट पर ध्यान दें और सही तरह से उस अक्षर को लिखवाएं।

पेन या पेंसिल की ग्रिप को बेहतर करने के लिए उससे ड्राइंग करवाएं।

बच्चे से उसकी परेशानी को पूछें और समझने की कोशिश करें।

होमवर्क या ज्यादा लिखने के लिए बच्चे पर दबाव न डालें।