खाना बनाते समय अगर आपकी भी रिंग या कंगन में आटा फस गया है तो इन टिप्स को करें फॉलो
Social Media
कंगन और अंगूठी की सफाई के लिए उसे पानी में उबालना चाहिए।
Social Media
इस पानी में एक चम्मच डिटर्जेंट पाउडर और दो चम्मच सिरका मिलाएं।
Social Media
जब कंगन और अंगूठी उबल जाए तो इसे बाहर निकालकर ठंडा होने दें।
Social Media
ठंडा होने के बाद टिशू या कॉटन के कपड़े की मदद से रिंग या कंगन को रगड़ें।
Social Media
जब रिंग या कंगन से आटा निकल जाए तो आप इसे टूथब्रश से रगड़ें।
Social Media
साथ ही आप रिंग या कंगन को साधारण पानी में डालकर भी टूथब्रश से साफ कर सकते हैं।
Social Media
रिंग या कंगन को किसी हार्ड स्क्रब से न घिसें वरना उसका कलर निकल जाएगा।
Social Media