लैपटॉप और कीबोर्ड का रेगुलर उपयोग करने से इनमें गंदगी जम जाती है। इन टिप्स की मदद से करें सफाई-

सबसे पहले अपने लैपटॉप को स्विच ऑफ करें और उसके बाद सफाई शुरू करें।

लैपटॉप के कीबोर्ड को साफ करने के लिए आप सॉफ्ट पेंट ब्रश या टूथब्रश इस्तेमाल करें।

कपड़े को पानी में भिगोकर लैपटॉप को कभी साफ नहीं करना चाहिए।

आप माइक्रो फाइबर कपड़े में थोड़ा सा सैनिटाइज़र डालकर स्क्रीन साफ करें।

Market में कई तरह के लैपटॉप क्लीनर लिक्विड मौजूद हैं आप उनका भी यूज़ कर सकते हैं।

इसके साथ ही लैपटॉप के कीबोर्ड को हमेशा हलके हाथों से कपड़े से साफ करें।

कीबोर्ड और स्क्रीन को साफ करने के लिए आप फेस वाइप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।