वैसे तो रिटायरमेंट की एवरेज उम्र 60 साल होती है पर यह लड़की 11 साल की उम्र में ही रिटायर हो गई है-
हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली pixie curtis की।
पिक्सी की एक टॉय कंपनी Pixie's Fidgets है जिसने एक महीने में 200,000 डॉलर से ज्यादा रेवेन्यू कमाया।
इतना ही नहीं पिक्सी की एक और कंपनी भी है। इसका नाम Pixie's Bows है।
पिक्सी अपने सभी प्रोडक्ट ऑनलाइन बेचती हैं और इंस्टाग्राम पर इनका अकाउंट भी है।
पिक्सी कर्टिस अब तक 1 करोड़ से भी ज्यादा पैसा कमा चुकी हैं और उनके पास खुद की Mercedes कार भी है।
पिक्सी की मां रॉक्सी जैसेंको ने इस बिज़नेस की स्थापना की जो खुद ऑस्ट्रेलिया की एक बिज़नस वुमन हैं।
11 साल की उम्र में पिक्सी ने अपने बिज़नस से रिटायरमेंट लेने की बात कही है ताकि वो अपनी पढाई पर ध्यान दे सकें।