आवारा कुत्ते से बचने के उपाय

स्ट्रीट डॉग या अवारा कुत्ते अक्सर रात में हमला करते हैं, आओ जानते हैं उनसे बचने के आसान तरीके-

webdunia

यदि आप रोज रात में कहीं जाते हैं तो आपको एक डंडा लेकर ही चलना चाहिए।

आपके पास टॉर्च है तो यह कुत्ते से बचा सकती है। सीधे उसकी आंख पर लाइट का फोकस करें।

यदि आपके पास बेल्ट है तो आप उसे तुरंत ही निकालकर कुत्तों को भगाने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।

यदि आप मुकाबला नहीं कर पाएं तो छड़ी या पत्थर भी उठाकर उसे डरा या मार सकते हैं।

यदि कोई कुत्ता हमला कर ही देता तो जोर-जोर से चिल्लाएंगे तो हो सकता है कि वह भाग जाए।

आपके पास यदि कालीमिर्च का स्प्रे है तो यह भी काम करेगा।

दूर से कुत्तों का झुंड देंखे तो रास्ता बदल दें। इनसे बचने के लिए तुरंत ही सुरक्षित स्थान की ओर जाएं।

यदि कुत्ता सामने आ जाए तो भागे नहीं और न ही चिल्लाएं, सीधे खड़े रहें। कुत्ते को अपने चारों और सुंघने दें। घबराएं नहीं कुत्ते की बजाए कहीं ओर देखें।

आक्रमक या शिकारी कुत्ते की नाक सिकुड़ी हुई, कान पीछे मुड़े हुए और गर्दन के बाल खड़े होते हैं। यदि ऐसा कुत्ता दिखाई दे तो फिर उससे तुरंत बचें या सुरक्षित जगह पहुंचें।

यदि आपको यह विश्‍वास हो जाएगा कि कुत्ता आप पर आक्रमण करेगा तो आप भी आक्रमण करें। उसकी नाक और मुंह पर जूतों से मारें। कुत्ता जब यह समझ जाता है कि आप मुकाबला करेंगे तो वह भाग जाएगा।