कैसे बना hoodie का नाम फैशन का चेहरा?

हूडी फैशन का अहम हिस्सा है और हर उम्र के लोग इसे पहनना पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ये शब्द आया कहां से? आइये जानते हैं...

Webdunia

1930 के दशक में अमेरिका में ठंड से बचने के लिए एक खास तरह की स्वेटशर्ट बनाई गई।

इस स्वेटशर्ट के साथ एक कैप जैसी टोपी होती थी, जिसे "हूड" कहा जाता था।

हूड शब्द की उत्पत्ति मध्यकालीन अंग्रेजी भाषा से हुई है।

इसका मतलब सिर को ढकने वाला कपड़ा होता है, जो ठंड और हवा से बचाता है।

1970 और 80 के दशक में हुडीज खेल और फैशन की दुनिया में प्रचलित होने लगी।

खिलाड़ियों और कलाकारों ने इसे स्टाइल और कम्फर्ट के कारण अपनाया, जिससे इसका नाम और लोकप्रिय हुआ।

आज के दौर में हूडी एक फैशन आइकन बन गई है।

हूडी का नाम उसकी विशेषता "हूड" के कारण ही पड़ा।