गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं ये 8 होली हेयर केयर टिप्स

होली खेलते समय गर्ल्स के लिए सबसे बड़ी टेंशन होती है उनके बालों की सेफ्टी। इन आसान ट्रिक्स की मदद से होली की मस्ती में आपके बाल रहेंगे सेफ...

AI/socialmedia

होली रंगों के बिना अधूरी है लेकिन ये सच है कि रंगों से बालों का बुरा हाल हो जाता है।

यहां दिए टिप्स अपनाकर आप होली पर अपने बालों कर सकते हैं।

जैसे होली खेलने से पहले बालों में अच्छी तरह से नारियल तेल लगाकर चोटी बना लें।

तेल एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है, जिससे रंग बालों में चिपकता नहीं है।

अगर रंग चिपक भी गया है, तो शैम्पू से पहले हल्के गुनगुने तेल से मसाज करें।

उसके बाद माइल्ड शैम्पू का उपयोग करें। रंग आसानी से निकल जाएगा।

अगर रंग ज्यादा पक्का है, तो दही और बेसन का पैक लगाएं।

15 से 20 मिनट बाद हल्के हाथों से धो लें।

आप अंडे और जैतून के तेल का मास्क भी बालों से कलर हटानेके लिए यूज कर सकते हैं।

इसे 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर शैम्पू से धो लें।