अक्सर आपने अमरूद काटकर और नमक डालकर खाया होगा लेकिन क्या आपने कभी इसकी चटनी ट्राई की है? आइए जानें अमरूद की चटनी की रेसिपी

Social Media

अमरूद की चटनी बनाने के लिए आप 300 ग्राम अमरूद, 3-4 हरी मिर्च, आधा इंच अदरक ले लें।

Social Media

साथ ही 1-2 चम्मच नींबू का रस, आधा चम्मच धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च लें।

Social Media

एक चुटकी हींग, काला नमक और स्वादानुसार सादा नमक लें, आप पुदीना या धनिया की पत्ती भी ले सकते हैं।

Social Media

अमरूद की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले अमरूद, हरा धनिया और हरी मिर्च को अच्छे से धो लें।

Social Media

कोशिश करें कि हरे वाले अमरूद का चयन करें, पीले और मुलायम अमरूद लेने से बचें।

Social Media

अमरूद को ऊपर और नीचे से थोड़ा काट लें फिर इसके टुकड़े कर लें और इसके बीज अलग कर लें।

Social Media

मिक्सर में अमरूद, हरा धनिया डालें, फिर हरी मिर्च को काटकर और अदरक के छोटे पीस करके डाल दें।

Social Media

ऊपर से धनिया पाउडर, जीरा पाउडर, काली मिर्च, 1 चुटकी हींग, काला नमक, सफेद नमक और नींबू निचोड़कर डालें।

Social Media

अब चटनी पीस लें, अगर चटनी गाढ़ी लग रही है तो इसमें आधा कप पानी मिलाकर एक बार और पीस लें।

Social Media

आपकी स्वादिष्ट अमरूद की चटनी तैयार है और आप इसे खाना या स्नैक्स के साथ सर्व करें।

Social Media