अखबार में रोटी लपेटकर टिफ़िन में रखते हैं या खाना देते हैं तो जान लें इसके नुकसान

Social Media

हाल ही में भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने इस विषय पर चेतावनी जारी की है।

Social Media

FSSAI के अनुसार अखबार में खाना रखना या लपेटना आपकी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है।

Social Media

अखबार की इंक में कई बायोएक्टिव मटेरियल होते हैं जो आपकी सेहत के लिए हानिकारक है।

Social Media

इसके साथ ही अखबार की इंक में कई केमिकल भी शामिल होते हैं जो आपके खाने को ज़हर बनाते हैं।

Social Media

कभी भी खाने को अखबार में लपेटकर न रखें। खासकर गर्म खाने को अखबार में रखने और लपेटने से बचना चाहिए।

Social Media

अखबार में रोटी लपेटने से यह विषैली हो जाती है और इससे पेट खराब हो सकता है। पेट में इंफेक्शन की समस्या हो सकती है।

Social Media

बुजुर्गों, किशोरों, बच्चों और किसी रोग से पीड़ित लोगों के लिए अखबारों में खाना देना उनके लिए बेहद खतरनाक हो सकता है।

Social Media

अखबार में रखे खाने को खाने से आंखों की रोशनी जाने का खतरा भी रहता है। साथ ही इससे पाचन तंत्र भी कमज़ोर होता है।

Social Media