घर से खाली पेट बाहर न निकलें, जानें 11 नुकसान
ऑफिस के लिए या किसी काम के सिलसिले में कई लोग कुछ खाए बगैर ही घर से निकल जाते हैं, जानें नुकसान-
social media
जल्दबाजी में यदि बिना कुछ खाए ही घर से निकल जाते हैं तो कुछ लोगों का अचानक जी घबराने लगता है।
social media
भूखे पेट रहने से पेट में गैस और एसिडिटी की समस्या होने लगती है। इससे हार्ट पर भी असर पड़ता है।
social media
खाली पेट बाहर भटकते रहने से रक्त संचालन पर ही असर पड़ता है। आपका बीपी भी कम हो सकता है।
social media
खाली पेट दिन में बाहर निकलने से आपको लू भी लग सकती है। लू लगने से जान भी चली जाती है।
social media
कई बार लोग खड़े-खड़े ही बेहोश हो जाते हैं क्योंकि गर्मी के मौसम में खाली पेट रहने से कमजोरी आ जाती है।
social media
भूख लगने पर कुछ लोग स्ट्रीड फूड स्टाल पर अनाप-शनाप कुछ ही खा लेते हैं, जिससे पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है।
social media
खाली पेट रहने से पेटदर्द और उल्टी की शिकायत भी हो सकती है।
social media
खाली पेट अल्कोहल, चाय और कॉफी पीने से गंभीर रोग हो सकता है। इससे पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड बढ़ता है।
social media
खाली पेट गुस्सा करने से ब्लड शुगर लेवल एकदम से गिर सकता है।
social media
खाली पेट चिंगम चबाने से पेट में डाइजेस्टिव एसिड बनने लगते हैं जिससे अल्सर होने की संभावना है।
social media
खाली पेट कुछ मीठा खाने, टमाटर, दूध केला खाने, शकरकंद खाने और ठंडा पेय पदार्थ पीने से पेट के गंभीर रोग हो सकते हैं।
social media