आप अपने घर की इन चीज़ों से ही सुंदर और शानदार पर्दे बना सकते हैं, जानिए कैसे

Social Media

कई कलर-पैटर्न में बेडशीट खरीदकर जल्द ही उन्हें रिटायर कर देते हैं। इसलिए बेडशीट से पर्दा बनाना अच्छा आइडिया है।

Social Media

यदि ऐसी कई बेडशीट्स हैं तो ऐसे में आप उन्हें यूं ही फेंकने की जगह जरूरत के अनुसार काटकर परदे बनाएं।

Social Media

घर को एक बोहेमियन स्टाइल में सजाना चाहती हैं तो ऐसे में स्कार्फ या शॉल का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया है।

Social Media

यदि एक बेहद ही स्टाइलिश पर्दे बनाना चाहती हैं तो आप बचे हुए फैब्रिक की मदद से पर्दे तैयार कर सकते हैं।

Social Media

छोटी खिड़कियों के लिए पुराने कपड़ों का उपयोग करके परदे बना सकती हैं।

Social Media

साड़ी की मदद से भी घर के पर्दे बना सकते हैं। एक सुंदर सिल्क या शिफोन की साड़ी आपके घर की रौनक बढ़ा देगी।

Social Media

मेजपोश के पर्दे बिल्कुल अलग व बहुत खूबसूरत लगते हैं। यह आपके घर को बहुत आर्टिस्टिक लुक देंगे।

Social Media

आप पुराने कपड़ों को फिर से इस्तेमाल करके भी पर्दे बना सकते हो, जिससे आपके कपड़े वेस्ट नहीं होंगे।

Social Media