शरीर में एनर्जी के लिए फलों का जूस पीना फायदेमंद है। ऐसा ही एक जूस सेहत के लिए काफी लाभदायक है
Social Media
आपने कई तरह के मिक्स जूस पिए होंगे लेकिन क्या आपने कभी अनानास और खीरे का जूस पिया है?
Social Media
इसमें भरपूर पानी के साथ मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन C और कई जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं।
Social Media
विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर यह जूस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है।
Social Media
अनानास में ब्रोमेलैन कंपाउंड होता है जो सूजन को कम और आंत की फंक्शन में सुधार करता है।
Social Media
यह मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है और तेजी से कैलोरी बर्न करने में मदद करता है।
Social Media
सांस लेने में परेशानी या फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं के लिए यह जूस लाभकारी है।
Social Media
गर्मियों में इसे पीने से शरीर ठंडा रहेगा। साथ ही उल्टी-दस्त और लू से बचाव में भी मदद मिलेगी।
Social Media
इसके लिए 100 ग्राम अनानास का गूदा, आधा खीरा, छोटा टुकड़ा अदरक, 1/4 चम्मच हल्दी और 1 कप पानी की जरूरत होगी।
Social Media
सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डालकर 2-3 मिनट तक ब्लेंड करना है जब तक इसकी सारी गुठलियां खत्म न हो जाएं।
Social Media
आप सीधे तौर पर इसका सेवन कर सकते हैं या छलनी की मदद से जूस को छान सकते हैं।
Social Media