कई ऐसे देश हैं जिनके राष्ट्रीय प्रतीकों पर हिंदू देवी-देवताओं, चिन्हों और मंदिरों की तस्वीर आपको मिल जाएगी
Social Media
ऐसा ही एक देश जो आधारिक रूप से हिंदू देश नहीं है पर इसके झंडे पर हिंदू मंदिर की तस्वीर है।
Social Media
हम जिस देश की बात कर रहे हैं वो है कंबोडिया।
Social Media
कंबोडिया दुनिया का इकलौता या ऐसा देश है जिसके झंडे पर किसी मंदिर की तस्वीर है।
Social Media
इस देश के झंडे में कई बार बदलाव किए गए, लेकिन इस पर बने मंदिर को कभी नहीं बदला गया।
Social Media
इस देश का जो राष्ट्रीय ध्वज है वो 1989 में बना था और इसे 1993 में सरकारी मंजूरी मिली थी।
Social Media
इस देश के झंडे पर मंदिर का चित्र साल 1875 में ही बन गया था।
Social Media
हम जिस मंदिर की बात कर रहे हैं वो अंकोरवाट मंदिर का मंदिर है।
Social Media
इस मंदिर का निर्माण 12वीं शताब्दी में महिधरपुरा के राजाओं द्वारा करवाया गया था।
Social Media