किचन में है कॉकरोच तो इन 8 टिप्स से भगाएं

किचन में कॉकरोच के आतंक से हर कोई परेशान है। इन टिप्स की मदद से आप हमेशा के लिए कॉकरोच को भगा सकते हैं।

कॉकरोच के स्थान पर सोडा और शक्कर का मिक्सचर डालें।

पानी में नीम का तेल मिलाएं और कॉकरोच के स्थान पर स्प्रे कर दें।

घर के कोनों में नमक का पानी और पुदीने के तेल का मिक्सचर छिड़कें।

फैब्रिक सॉफ्टनर को पानी में मिलाएं और कोनों में स्प्रे कर दें।

कॉकरोच के स्थान पर खीरा रख सकते हैं जिसकी गंद से कॉकरोच भाग जाएंगे।

कॉकरोच के स्थान पर दालचीनी पाउडर भी छिड़क सकते हैं।

कॉकरोच को घर से भगाने के लिए बोरिक एसिड एक बेहतरीन विकल्प है।

नियमित रूप से घरेलू पेस्ट प्रोडक्ट भी कोनों में स्प्रे करते रहें।