अक्सर कई कहानियों और किस्सों में कहा जाता है कि हंस, दूध से पानी अलग कर देता है, चलिए जानते हैं सच्चाई

Social Media

कई कहानी में यह माना गया है कि हंस दूध-पानी में से दूध पी लेता है और पानी छोड़ देता है।

Social Media

इस घटना को नीर क्षीर विवेक नाम दिया गया है लेकिन इसका रियलिटी से कोई संबंध नहीं है।

Social Media

रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, हंस चुगेगा दाना दुनका, कौवा मोती खाएगा।

Social Media

इस पंक्ति के कारण लोगों की यह धारणा बन गई है कि हंस मोती भी खाते हैं।

Social Media

हंस की कोई भी प्रजाति मोती नहीं खाती है, न ही हंस हीरे खाते हैं, ये बातें साहित्य में लिखी गई हैं।

Social Media

हंस वास्तव में शाकाहारी पक्षी होते हैं, केवल कभी-कभी यह छोटे कीड़े खा लेते हैं।

Social Media

इनके भोजन में पत्तियां, झील में होने वाले छोटे पौधे, तने फूल की कलियां इत्यादि होते हैं।

Social Media