डायबिटीज मरीजों के लिए करेले का सेवन बहुत फायदेमंद होता है लेकिन आपको इन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है

Social Media

करेले में कैलोरी और कार्बोहाइड्रेट कम होते हैं तो यह डायबिटीज के साथ ही वजन घटाने में भी कारगर है।

Social Media

अगर आप करेले की सब्जी बनाना चाहते हैं तो तेल में फ्राई करने के बजाय उसे उबाल लें।

Social Media

करेले को पारंपरिक तरीके से काटकर कुकर में डालें, दो सीटी लगाएं और फिर बाद में उसे निचोड़ कर उसे भरवां करेला बना लें।

Social Media

जब आप इस करेले को मसाले के साथ बनाएंगे तो इसमें बहुत कम या जीरो तेल लगेगा।

Social Media

साथ ही करेले को छोटे टुकड़ों में काटकर नींबू के साथ मेरिनेट करके उसका सलाद खा सकते हैं या सूप भी पी सकते हैं।

Social Media

अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो करेले के तेल में फ्राई किए हुए चिप्स या स्‍नैक्‍स न खाएं।

Social Media

इसके साथ ही करेले को ज्यादा तेल में बनी करी या मसाले के साथ बनाकर न खाएं।

Social Media

करेले में पॉलीपेप्टाइड-पी या पी-इंसुलिन भी पाया जाता है, जो प्राकृतिक तरीके से डायबिटीज को कंट्रोल करता है।

Social Media