वैदिक बिलोना घी के फायदे

A2 नस्ल की देसी गाय के दूध से देसी तरीके से मिट्टी की हांडी में बनाए गए उत्तम क्वालिटी के बिलोना घी को खाने के कई फायदे हैं...

webdunia

इस घी को खाने से बाल लंबे और घने हो जाते हैं।

इसे खाने से चेहरे की त्वचा चमकदार बन जाती है।

एंटीऑक्सीडेंट्स के भरपूर होने से यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है।

यह नेत्रों को ज्योति प्रदान करता है।

यह शरीर के लिए जरूरी सभी पोषक तत्व प्रदान करता है।

इसे उचित मात्रा में खाने से यह हृदय के लिए अच्‍छा माना जाता है।

इसे खाने से लीवर सेहतमंद और मजबूत बनता है।

यह मानसिक रोगों में भी लाभकारी है।

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी बातों पर अमल से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।