आप कई तरह की चटपटी और मसालेदार सैंडविच खाई होंगी लेकिन क्या आपने कभी जंगली सैंडविच खाई है? आइए जानते हैं इसके बारे में...

सोशल मीडिया पर जंगली सैंडविच काफी ज्यादा वायरल हो रही है।

Social Media

ये जंगली सैंडविच मुंबई में मिलती है जिसमें 4 लेयर होती हैं।

Social Media

इस सैंडविच की शुरुआती लेयर में ग्रीन सॉस और बेबी कॉर्न होते हैं।

Social Media

इसके बाद इसमें पीनट बटर, प्याज और कैप्सिकम चंक्स डाले जाते हैं।

Social Media

इसके बाद इसमें वाइट सॉस और चीज़ घीस्कर डाला जाता है।

Social Media

अगली लेयर में पाइनएप्पल, हरी मिर्च, वाइट सॉस और चीज़ डाला जाता है।

Social Media

अभी सैंडविच का सिलसिला खत्म नहीं हुआ बल्कि इसमें और भी सामग्री डाली जाती है।

Social Media

इसके ऊपर टमाटर के स्लाइस, मस्टर्ड सॉस, मेयो और गोभी भी डाली जाती है।

Social Media

गार्निश करने के लिए चीज़ और उसके ऊपर आलू चिप्स डाली जाती हैं।

Social Media

इतनी सारी सामग्री के कारण ही इसे जंगली सैंडविच कहा जाता है।

Social Media