क्या भिंडी के चिपचिपे जेल से हो सकता है हेयरफॉल कंट्रोल

सब्जी के लिए इस्तेमाल होने वाली भिंडी, आपके बालों को भी सिल्की, शाइनी और मजबूत बना सकती है। कैसे? जानिए इस वेबस्टोरी में...

AI/socialmedia

अगर आपको ऐसा लगता है कि महंगे हेयर प्रोडक्ट्स से ही बालों की देखभाल हो सकती है तो ये घरेलु नुस्खा आपको हैरान कर देगा।

भिंडी में नैचुरल म्यूसिलेज (जेल जैसी चीज) मौजूद रहता है जो बालों को गहराई से मॉइश्चराइज और डैमेज को रिपेयर करता है।

भिंडी से बना जैल तैयार करने के लिए सबसे पहले 4 से 5 ताजी भिंडी को अच्छे से धो लें और फिर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट दें।

फिर एक पैन में पानी उबालें और उसमें कटी हुई भिंडी डाल दें।

धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक पानी में जेल जैसा गाढ़ापन ना आ जाए।

इसे ठंडा होने दें और फिर मिक्सी में पीस लें।

जेल को छानकर एक बाउल में निकाल लें। चाहें तो इसमें नारियल तेल मिलाकर बालों पर लगाएं।

भिंडी के जेल में मौजूद विटामिन A और C बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाते हैं।

इसके एंटी-फंगल गुण स्कैल्प को साफ और डैंड्रफ फ्री रखते हैं और एंटीऑक्सिडेंट्स बालों के झड़ने को रोकते हैं।