भांग का नशा उतारने के 7 अचूक उपाय

महाशिवरात्रि या होली पर कुछ लोग ज्यादा ही भांग पी लेते हैं, जानिए कैसे उतारें इसका नशा-

webdunia

भांग उतारने के लिए खटाई का सेवन करें, जैसे, नींबू, छाछ, दही या फिर इमली।

शुद्ध देशी घी या मक्खन का सेवन करने से भांग का नशा उतारने में आसानी हो जाती है।

अरहर की कच्ची दाल को पीसकर पानी के साथ संबंधि‍त व्यक्ति को पिलाएं।

भुने हुए चने खाने से भी भांग का नशा कुछ हद तक उतर जाता है।

संतरे का सेवन, भांग का नशा कम करने का एक बढ़ि‍या विकल्प है।

डॉक्टर की सलाह से पंचद्रव्यघृत, पंचत्रिकघृत, ब्राह्मी सिपर या अश्वगंधारिष्ट ले सकते हैं।

भांग पीने के बाद व्यक्ति बेहोशी में हो, तो डॉक्टर की सलाह से दोनों कानों में हल्का गुनगुना सरसों का तेल 2 बूंद डाल दें।

डिस्क्लेमर : सेहत संबंधी नुस्खे डॉक्टर की सलाह पर ही आजमाएं।