तुलसी के 8 चमत्कारी लाभ

तुलसी के पत्ते का सेवन करते रहने के कई लाभ हैं, आओ जानते हैं 8 चमत्कारी फायदे-

webdunia

भगवान विष्णु को सबसे प्रिय है तुलसी का पत्ता। तुलसी का पत्ता लगा भोग भगवान तुरंत ग्रहण करते हैं।

प्रतिदिन 4 पत्तियां तुलसी की सुबह खाली पेट ग्रहण करने से सर्दी-खांसी, एलर्जी, मधुमेह, रक्त विकार, वात, पित्त, कैंसर आदि दोष दूर होते हैं।

दूषित पानी में तुलसी की कुछ ताजी पत्तियां डालने से पानी का शुद्धिकरण किया जा सकता है।

तुलसी के समीप आसन लगाकर यदि कुछ समय प्रतिदिन बैठा जाए तो श्वास व अस्थमा जैसे रोग आदि से छुटकारा मिल जाता है।

प्रतिदिन तुलसी का पानी पीने से तनाव दूर होता है और मन शांत होता है।

वास्तु दोष को दूर करने के लिए तुलसी के पौधे को अग्नि कोण से लेकर वायव्य कोण तक के खाली स्थान में लगा सकते हैं।

ऐसा कहते हैं कि यदि आपके घर में कोई संकट आने वाला है तो सबसे पहले तुलसी को इसका ज्ञान होगा और वह सूख जाएगी।

तुलसी का नित्य सेवन करने से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है।