क्या आपने खाली पेट खाया है अदरक, जानें खाली पेट खाने के फायदे और नुकसान
webduniaखाली पेट अदरक का टुकड़ा चबाने या अदरक पानी का सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है। कब्ज और गैस दूर होती है।
webduniaपीरियड्स के समय अदरक का टुकड़ा चबाने से दर्द और ऐंठन की शिकायत कम होती है।
webduniaडायबिटीज के मरीज सुबह खाली पेट अदरक का सेवन करते हैं, तो इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है।
webduniaखाली पेट अदरक का सेवन करने से मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है, जिससे वजन कम होता है।
webduniaरोजाना सुबह खाली पेट अदरक या अदरक के पानी का सेवन करने से हृदय रोगों का जोखिम काफी हद तक कम होता है।
webduniaगर्भवती महिलाओं को अधिक मात्रा में अदरक का सेवन नहीं करना चाहिए।
webduniaजो लोग उच्च रक्तचाप की दवा का सेवन करते हैं, वे डॉक्टर की सलाह से अदरक का सेवन करें।
webduniaगर्मी के मौसम में अदरक का अधिक मात्रा में सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसकी तासीर गर्म होती है।
webdunia